मुरैना: पुलिस की मारपीट से वृद्ध की मौत पर हुआ हंगामा
- हंगामा बढ़ता देख तैनात करना पड़ा पुलिस बल, पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच
मुरैना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला अस्पताल में मंगलवार की दोपहर एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई से हुई है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजन व रिश्तेदार जिला अस्पताल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने वहां हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और परिजनों को समझाईश दी। परिजन उन पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे जो वृद्ध को गांव से पकड़कर लाए थे, उधर पुलिस अधिकारी जांच उपरांत मामला दर्ज करने की बात कह रहे थे।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव निवासी रामविलास जाटव के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज था। यह मामला करीब पांच साल पुराना बताया जाता है। सिविल लाइन थाने के एसआई कपिल पाराशर, एएसआई लक्ष्मण गौड़ एक दीवान व दो आरक्षकों के साथ मंगलवार की सुबह मुंगावली पहुंचे और वहां से रामविलास जाटव के पिता मलखान जाटव व मलखान के नाती अजय को पकड़कर ले आए। हालांकि मलखान जाटव ने पुलिस को बताया था कि पुलिस जिस व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज होने की बात कह रही है वह कोई दूसरा है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और मलखान व उसके नाती अजय पुत्र बंटी को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले आई। इस दौरान रास्ते में मलखान की तबियत खराब हो गई, जब वह अचेत अवस्था में पहुंच गया तब पुलिस ने मलखान व उसके नाती को एमएस रोड़ स्थित मुरैना गांव के पास मथुरा मार्केट के सामने गाड़ी से उतार दिया और वहां से चली गई। अजय अपने दादा को किसी तरह अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद अजय ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया, तब काफी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और वहां हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। मृतक मलखान के परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपार्ट के बाद जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उधर विवाद बढ़ता देख देर शाम पुलिस अधीक्षक ने जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लग रहा है उन्हें लाइन में भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।