मुरैना: केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह ने लिया मोदी के सभा स्थल का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह ने लिया मोदी के सभा स्थल का जायजा


-बुधवार को परेड ग्राउण्ड पर होगी पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा

मुरैना, 07 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकीं है। मंगलवार की शाम को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सभा स्थल पुलिस परेड मैदान पर पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता और मप्र हाऊसिंग बोर्ड कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशुतोष तिवारी भी थे। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने तैयारियों में जुटे कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। श्री तोमर ने मौके पर मौजूद पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को भी पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 8 नवंबर को मुरैना में आऐंगे। यहां वह पुलिस परेड ग्राउंड पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में शाम 4 बजे सभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को कह दिया गया है। उधर प्रधानमंत्री के मुरैना आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गए हैं। एसपीजी के जवान पहले ही मुरैना आ चुके हैं। उन्होंने सभा स्थल, हेलीपेड सहित जहां-जहां से मोदी सड़क मार्ग से गुजरेंगे उस क्षेत्र पर सुरक्षाकर्मी अभी से तैनात कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 8 नवंबर को सभा को संबोधित करेंगे। नरेन्द्र मोदी को लेकर मुरैना शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए शहरवासी आतुर हैं। उधर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मोदी के कार्यक्रम की वजह से यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बताया जाता है कि चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पांच हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। यह जवान शहर के प्रमुख मार्गों पर तैनात होकर वहां से आवागमन करने वालों पर न केवल कड़ी नजर रखेंगे बल्कि जांच भी करेंगे। इसके अलावा यहां बम निरोध दस्ता भी तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। शहर के प्रमुख क्षेत्रों पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। सभा स्थल पर मेटल डिटेक्टर एवं स्नोफर डॉग रखे जाऐंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story