मुरैना: कोतवाल बांध में नहाते समय दो बालक डूबे

WhatsApp Channel Join Now

मुरैना, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मातावसैया थाना क्षेत्र स्थित कोतवाल बांध में मंगलवार को नहाने गए दो बालक डूब गए। बालकों के डूबने की जानकारी मिलने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और गोताखोरों की मदद से दोनों बालकों को बाहर निकाला। इस दौरान एक बालक की मौत हो चुकी थी वहीं दूसरे बालक की सांस चल रही थी। इसलिए परिजन उसे लेकर मुरैना आए। लेकिन यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि काजीबसई गांव निवासी शमिर मुहोम्मद पुत्र शमुद्दीन मुहोम्मद उम्र 15 वर्ष एवं आतिफ मुहोम्मद पुत्र आतिम मुहोम्मद उम्र 14 साल मंगलवार को कोतवाल बांध में नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने जब बच्चों को डूबते देखा तो तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने तुरंत पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान एक बच्चे की सांस थम चुकी थी वहीं दूसरे की सांस हल्की हल्की चल रही थी। परिजन उसे तुरंत लेकर मुरैना आए और यहां एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। लेकिन वहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उधर दोनों बच्चों के शव का पोस्ट मार्टम नहीं कराया गया। दरअसल मृतक बच्चों के परिजन पोस्ट मार्टम कराने से इंकार कर रहे थे। इस वजह से बिना ऑपरेशन के ही शवों को ले जाने दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story