मुरैना: भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग

मुरैना: भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग


मुरैना, 01 जून (हि.स.)। नौतपा शुरू होते ही भीषण गर्मी में इन दोनों आमजन का हाल बुरा बना हुआ है । भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर आम जन का निकलना काफी मुश्किल हो रहा है। आज शनिवार को एमएस रोड पर लगी डीपी में अचानक भीषण गर्मी के चलते आग लग गई ,आग लगने के बाद सड़क पर निकल रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया, इसके बाद कई लोगों ने धूल फेंक कर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सूचना दी गई।

बता दें कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली सप्लाई बंद करने की सूचना दी गयी। सूचना के बाद थोड़ी देर के लिए विधुत सप्लाई बंद कर दी गयी थी। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं अगर देखा जाए तो भीषण गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण आए दिन बिजली उपकरणों में आग लगने की घटनाऐं हो रहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story