मुरैना: अवैध हथियारों के साथ तीन तस्कर दबोचेेे

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: अवैध हथियारों के साथ तीन तस्कर दबोचेेे


- तीन पिस्टल,13 कट्टे तथा 10 कारतूस बरामद

मुरैना, 03 सितम्बर (हि.स.)। आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रयासरत पुलिस को विगत दिवस एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियाराें को बेचने की फिराक में घूम रहे 3 युवकाें काे पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से 16 हथियार तथा 10 जिंदा राउण्ड मिले। इनमें से 2 युवक अवैध हथियारों का कारोबार लम्बे समय से कर रहे हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदतन हथियार तस्कर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की जायेगी।

विगत दिवस पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को अम्बाह-पोरसा क्षेत्र में अवैध हथियारों की बिक्री होने की सूचना मिली, जिस पर अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। हथियार तस्करों को गिरफ्त में लेने के लिये महुआ थाना पुलिस के साथ के साथ अम्बाह थाना पुलिस का बल भी कार्यवाही में लगाया गया। दोनों थानों की संयुक्त पुलिस बल ने महुआ थाना क्षेत्ररान्तर्गत खेरली गांव के पास सडक व खेतों की पंगडंडियों पर पतारसी अभियान चलाया। खेरली गांव के बाहर बने प्रतीक्षालय में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। यह किसी का इंतजार कर रहे थे। तलाशी के दौरान मिले थैले में तीन पिस्टल 32 बोर, 13 कट्टे 315 बोर तथा 10 जिंदा राउण्ड 315 बोर के मिले। तीनों पर आम्र्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इनसे हथियारों के निर्माण तथा सप्लाई किये जाने के स्थान की जानकारी हेतु पूछताछ की जा रही है। इनमें से दो आरोपी हरदयाल कुशवाह निवासी बड़ेपुरा तथा बादाम सिंह सखबार निवासी गिदोली द्वारा पूर्व में भी हथियारों की तस्करी की गई है। इन पर कई मामले दर्ज है। लगातार हथियारों की तस्करी किये जाने के बावजूद भी बड़ी कार्यवाही किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज होने पर बादाम सिंह सखबार को जिले से बाहर किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। यह आरोपी वर्ष 2002 से हथियारों का अवैध कारेाबार कर रहा है। जिले के महुआ, पोरसा, अम्बाह थानों में इसके विरुद्ध आम्र्स अधिनियम व डकैती एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story