मुरैना: चंबल नदी से तीन और शव बरामद, दो युवक अभी भी हैं लापता

WhatsApp Channel Join Now


मुरैना: चंबल नदी से तीन और शव बरामद, दो युवक अभी भी हैं लापता


मुरैना: चंबल नदी से तीन और शव बरामद, दो युवक अभी भी हैं लापता


- शनिवार की सुबह चंबल नदी में हुआ था हादसा

मुरैना, 19 मार्च (हि.स.)। सबलगढ़ तहसील के रायडी राधेन गांव में चंबल नदी पार कर पैदल करौली जा रहे सात लोग शनिवार की सुबह चंबल नदी में डूब गए थे। शनिवार को दो लोगों के शव बरामद हो गए थे, वहीं लापता हुईं तीन महिलाओं के शव रविवार को तलाशी अभियान के दौरान मिले। दो युवक अभी भी लापता हैं, जिन्हें तलाशा जा रहा है।

रविवार को तलाशी अभियान के दौरान चंबल नदी में आलोपा कुशवाह पत्नी ब्रजमोहन, रश्मि कुशवाह पत्नी सुनील एवं रुक्मिणी कुशवाह के शव बरामद हुए। अब लवकुश एवं ब्रजमोहन ही लापता हैं, जिनकी तलाश गोताखोर द्वारा की जा रही है। उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंटरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को सबलगढ़ और मंडरायल राजस्थान के बीच चंबल नदी पार कर कैला देवी पैदल जा रहे 17 यात्री चंबल नदी में डूब गए। जिसमें से 10 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गए, लेकिन सात लोग गहरे पानी में चले गए। पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शनिवार को दो शव बरामद हुए थे। उधर मौके पर एडीएम नरोत्तम भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी मेघा तिवारी, तहसीलदार कल्पना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय घटनास्थल पर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/उपेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story