मप्र विस चुनाव : सोमवार को अंतिम दिन फार्म भरने वालों की रहेगी भीड़

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव : सोमवार को अंतिम दिन फार्म भरने वालों की रहेगी भीड़


मुरैना, 29 अक्टूबर (हि.स.)।विधानसभा चुनाव लडऩे वाले कई प्रत्याशियों का जमावड़ा सोमवार को जिलाधीश कार्यालय में रहेगा। दरअसल, नामांकन पत्र जमा करने का यह अंतिम दिन है। ऐसे में कई प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करेंगें। उधर पुलिस एवं प्रशासन भी इस बात को समझ रहा है, इसलिए जिलाधीश कार्यालय के भीतर एवं बाहर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम-निदेशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम-निदेशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर को तथा अभ्यर्थिताएं से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि गुरुवार दो नवंबर नियत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story