मुरैना: परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची छात्रा को नहीं दिया प्रवेश

मुरैना: परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची छात्रा को नहीं दिया प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची छात्रा को नहीं दिया प्रवेश


- मायूस होकर रोती हुई गयी घर

मुरैना, 22 फरवरी (हि.स.)। जिलेभर में हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं । जहां शिक्षा विभाग के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रहे । बता दें कि ऋषि गालव महाविद्यालय में एक मामला ऐसा देखने को मिला है जहां हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में थोड़ी देरी से पहुंची छात्रा को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्रा काफी देर तक गिड़गिड़ाती रही। लेकिन वहां मौजूद व्यवस्थापकों ने उसकी एक न सुनी और उसे भीतर नहीं घुसने दिया गया। मायूस होकर छात्रा रोती हुई घर के लिए रवाना हुई।

बताया जाता है कि छात्रा एंजेल भदौरिया पुत्री नरेश भदौरिया निवासी न्यू आमपुरा गुरूवार को परीक्षा देने के लिए जब ऋषि गालव महाविद्यालय पहुंची तो शिक्षकों के द्वारा छात्रा को गेट के बाहर ही रोक दिया और उसे घर जाने के लिए कह दिया गया। छात्रा का कहना था कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिस कारण वह परीक्षा केंद्र पर आने से लेट हो गई । छात्रा एंजेल भदौरिया रोती हुई मायूस होकर वापस अपने घर के लिए चली गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story