मुरैना: सशक्त और समृद्ध किसान ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान: ऐंदल सिंह
- जिले के 2 लाख से अधिक किसानों के खाते में 41 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित
मुरैना, 05 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को 18 वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की है। इतनी बड़ी राशि हस्तांतरित होने से हमारे किसान भाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह बात प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कृषि उपज मंडी प्रांगण मुरैना में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि वितरित कार्यक्रम में संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष मुरैना मोहर सिंह कंषाना, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, जिलाधीश अंकित अस्थाना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पार्षद सहित बड़ी संख्या में जिले के कृषक उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि हम सबके लिये सौभाग्य का दिन है कि प्रधानमंत्री द्वारा जिले के 2 लाख 9 हजार 302 कृषकों के खातों में 41 करोड़ 86 लाख 4 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिये प्रयत्नरत है। इसके लिये प्रधानमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि खातों में डालने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर घर नल से जल पहुंचाने के लिये केन्द्र सरकार से 60 प्रतिशत और प्रदेश सरकार से 30 प्रतिशत का अनुदान इक_ा करके हर घर नल से जल पहुंचाने के लिये योजना बनाई, जिसका कार्य 90 प्रतिशत तक देश में पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 58 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है, ताकि माता, बहनों को घर पर ही टोंटी के माध्यम से जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि अभी 1250 रूपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले समय में यह राशि और बढ़ाई जायेगी।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो, इसके लिये पीएम किसान और सीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये की राशि खातों में सीधे हस्तांतरित की जा रही है। किसानों को खाद के लिये परेशान न होना पड़े, इसके लिये सस्ती दर पर खाद उपलब्ध कराया जाता रहा है। जबकि केन्द्र सरकार खाद की प्रति बोरी पर अतिरिक्त टेक्स जमा कर रही है। उन्होंने कहा कि डीएपी की मात्रा में थोड़ी कमी है, उसे शीघ्र पूरा किया जायेगा।
सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान को सम्मान निधि देने का कार्य किया है। इसका मतलब यह है कि केन्द्र सरकार ने किसान के आंसू पोछने का कार्य किया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के हर दुख तकलीफ में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं का ध्यान रखते हुये रसोई गैस, स्वच्छता के क्षेत्र में घर-घर शौचालय, पीएम आवास, नल से जल के अलावा अन्य ऐसी अनेकों योजनायें चलाई है, जिससे लोगों के रहन-सहन में तेज़ी से परिवर्तन हो रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास चाहती है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।