मुरैना: राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
-2386 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 616 और द्वितीय पाली में 645 रहे अनुपस्थित
मुरैना, 23 जून (हि.स.)। राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पूर्ण पांच परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। प्रभारी जिलाधीश सी.बी. प्रसाद ने बताया कि मुरैना जिले में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये थे। जिनमें 2 हजार 386 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे, जिनमें से प्रथम पाली में 1770 उपस्थित रहे और 616 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 1741 उपस्थित रहे और 645 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्रवार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरैना में 400 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 297 उपस्थित रहे, 103 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 294 उपस्थित और 106 अनुपस्थित रहे। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में 500 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे, जिनमें से प्रथम पाली में 357 उपस्थित रहे, 143 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 351 उपस्थित रहे, 149 अनुपस्थित रहे। अशासकीय नील वल्र्ड टीआरपुरमं स्कूल में 500 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे, जिनमें से प्रथम पाली में 374 उपस्थित रहे, 126 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 370 उपस्थित रहे, 130 अनुपस्थित रहे। अशासकीय विक्टर कान्वेंट स्कूल में 500 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 368 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 132 अनुपस्थ रहे। द्वितीय पाली में 359 परिक्षार्थी उपस्थित रहे, 141 अनुपस्थित रहे। शासकीय सेंटमैरी स्कूल मुरैना में 486 परिक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 374 उपस्थित रहे, 112 अनुपस्थित रहे, द्वितीय पाली में 367 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 119 अनूपस्थित रहे। परीक्षा में जो भी अधिकारी लगाए गए थे, वे निरंतर भ्रमण करते पाये गये।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।