मुरैना: तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, चालक की मौत

मुरैना: तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, चालक की मौत


मुरैना, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पत्नी और बेटा घायल हुए है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सिहोनिया रोड इकहरा गांव के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार अर्टिगा ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। बाईक पर पति पत्नी और बेटा सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका ईलाज जारी है। इधर घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story