मुरैना: एसडीओपी ने मुक्तिधाम में किया औषधीय पौधों का रोपण

मुरैना: एसडीओपी ने मुक्तिधाम में किया औषधीय पौधों का रोपण
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: एसडीओपी ने मुक्तिधाम में किया औषधीय पौधों का रोपण


मुरैना, 06 जुलाई (हि.स.)। हर पौधे के अंदर औषधीय गुण होते हैं। उनके गुणों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए। यह बात शनिवार को एसडीओपी रवि भदौरिया ने पौधरोपण अभियान को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बरसते हुए पानी के बीच मुक्तिधाम पोरसा में पौध रोपण किया।

शनिवार को अंबाह एसडीओपी रवि भदौरिया पोरसा मुक्तिधाम में पहुंचे। उन्होंने मुक्तिधाम की पंचवटी में पौधा रोपण किया। उसके बाद बारह ज्योतिर्लिंग और हरिश्चंद्र तरावती का मंदिर देख कर मन प्रफुल्लित हो गया। श्री भदौरिया ने मुक्तिधाम का गहन अवलोकन किया, फिर विदेशी पंछियों और खरगोश को देखा। दाह संस्कार स्थल, शव को नहलाने की व्यवस्था तथा मुंडन स्थल को देख कर कहा यह तो सत्यम शिवम् स्थल को साकार कर रहा है। उन्होंने मुक्तिधाम की टीम को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एसडीओपी भदौरिया ने उपस्थित जनों को पौधों के औषधि गुणों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में मुक्तिधाम के रचनाकार डॉ अनिल गुप्ता ,योग शिक्षक महेश पेगोरिया ,नरेंद्र राठौर ,महेंद्र बाल्मीकि और पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story