मुरैना: परसोट गांव में सरपंच का चुनाव बुधवार को
- अधिकारियों ने की ग्रामीणों से चर्चा
मुरैना, 10 सितम्बर (हि.स.)। परसोटा गांव में एसडीएम व एसडीओपी के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च हुआ। जौरा क्षेत्र की परसोटा ग्राम पंचायत में 11 सितंबर को सरपंच पद हेतु उप चुनाव होना है। जिसको देखते हुए एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर एवं एसडीओपी नितिन बघेल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे एवं वहां फ्लेग मार्च किया।
अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को 11 सितंबर को होने वाले सरपंच पद के चुनाव के लिए शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने की बात कही। एसडीएम एवं एसडीओपी का मतदाताओं से यह कहना था कि मतदान के दिन बाहरी कोई व्यक्ति गांव में नजर नहीं आना चाहिए। मतदान केंद्र के आसपास भी जो मतदाता हैं वही उपस्थित रहे। बाहरी व्यक्ति या जिनका गांव में वोट नहीं है अगर नजर आए तो उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी। मतदान के दौरान सभी मतदाता ग्रामीण पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग कर शांतिपूर्वक मतदान करें। मतदान प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी अधिकारियों द्वारा दी गई। ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शांतिपूर्वक मतदान की हिदायत देने के बाद दोनों अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा फ्लेग मार्च भी किया गया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार आशीष जायसवाल आदि उपस्थित थे। सरपंच पद के इस उप चुनाव में कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदाता 3921 मतदान करेंगे। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रखा गया है। मतगणना 15 सितंबर को सीएम राइज विद्यालय पहाडग़ढ़ में होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।