सरकार की प्राथमिकता में है सड़क, बिजली पानी व स्वास्थ्य: नरेन्द्र सिंह तोमर

WhatsApp Channel Join Now
सरकार की प्राथमिकता में है सड़क, बिजली पानी व स्वास्थ्य: नरेन्द्र सिंह तोमर


- जौरा में सिविल अस्पताल का हुआ लोकार्पण

मुरैना, 21 अगस्त (हि.स.)। सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच आम जनता तक सुचारु रूप से पहुँचे यही केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है। इस मंशा को पूरा करने के लिए जौरा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुये हैं, जिसे कोई झुटला नहीं सकता। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को जौरा मुख्यालय पर 10 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तर सिविल अस्पताल का लोकार्पण करते समय कही।

इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, रघुराज सिंह कंषाना, बलवीर सिंह डंडोतिया, नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि आज बहुत प्रसन्नता का अवसर है कि 30 बिस्तरीय अस्पताल की उन्नति होकर अब 50 बिस्तर का सिविल हॉस्पीटल का शिलान्यास किया जा रहा है। जिससे गऱीब मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पोरसा से लेकर श्योपुर तक स्वास्थ्य सुविधाओं में हर क्षेत्र में वृद्धि हुई है। अम्बाह, मुरैना, जौरा, कैलारस, सबलगढ़, विजयपुर और श्योपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रदेश सरकार ने ध्यान दिया है, जिसमें बहुत बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है, इसी के साथ विद्युत के क्षेत्र में देखा जाये तो एक समय था, जब विद्युत बहुत कम मिलती थी। आज जगह-जगह विद्युत सब स्टेशन बनाये गये है, जिससे जनता को पर्याप्त विद्युत सप्लाई हो रही है। उन्होंने कहा कि हर विकासखण्ड में सीएम राइज स्कूल बन रहे है, सीएम राइज स्कूल से जो बच्चा पढ़कर निकलेगा वह देश में नाम रोशन करेगा। तोमर ने कहा कि कैलारस में महाविद्यालय बनकर तैयार हुआ है, आने वाले दिनों में उसका भी लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुरैना की पहचान आज सरसों के तेल और रामप्रसाद बिस्मिल के नाम से बनी हुई है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में आज सड़कों का जाल बिछ गया है, यह विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास किसी से छिपा नहीं है। जौरा शहर में 30 बिस्तर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र था, जहां पहुंचने में मरीज को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। कभी जाम लग जाता था तो घंटो इंतजार करना पड़ता था। आज जौरा शहर के मुख्य मार्ग पर 50 बिस्तरीय सिविल हॉस्पीटल का लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही जौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ अन्य पुल-पुलिया, सड़कों का निर्माण कराया गया है, प्रदेश सरकार विकास में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में आगे भी इसी तरह विकास होता रहे, जौरा विधानसभा क्षेत्र मुख्य विकास की धारा में जुड़ा रहे। यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि बुधारा से लेकर बड़ौदा तक जो भी विकास कार्य हुये हैं, वे विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कराये गये है। छोटे से छोटा और बड़े से बड़े विकास कार्य हुये है। यह किसी से छिपा नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story