मप्र विस चुनाव: भाजपा राज में बनी सड़कें, स्वास्थ्य सेवाएं हुई बेहतर: नरेन्द्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: भाजपा राज में बनी सड़कें, स्वास्थ्य सेवाएं हुई बेहतर: नरेन्द्र सिंह


-केन्द्रीय मंत्री तोमर ने सोमवार को दिमनी क्षेत्र में किया रोड-शो व जनसंपर्क

मुरैना, 06 नवंबर (हि.स.)। 2003 से पहले दिमनी सहित जिले और पूरे प्रदेश में सडक, बिजली, पानी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थीं। 18 साल के भाजपा के शासन में दिमनी सहित प्रदेशभर में सडक, बिजली, पानी के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। मानपुर में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन, बड़ागांव से गोहद तक सडक निर्माण, किर्रायच, हरीक्षा-सांगौली में पुलों का निर्माण भाजपा के शासन में हुआ है।

यह बात, केन्द्रीय मंत्री एवं दिमनी सीट से भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही। तोमर सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान हुईं नुक्कड़ सभाओं में जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ खडियाहार, गोपी गांव में कोटेश्वरधाम मंदिर पर दर्शन कर और आशीर्वाद लेकर किया। उन्होंने सोमवार को महूरी, सिहौनिया, लल्लूबसई, बाबरीपुरा, रूअरिया, मई, कोलुआ, खरगपुरा, भिड़ौसा, लेपा, सांगोली, मानपुर, इकहरा, बहादुर का पुरा, पुरावसखुर्द, किशोरी का पुरा, गंभीरपुरा, मोहरसिंह का पुरा, रामचरन का पुरा, सिकरोड़ी, खडिया बीहड़ आदि गांवों में जनसंपर्क किया। तोमर जनसंपर्क करने के लिए चुनावी रथ पर सवार होकर निकले थे।

जनसंपर्क के दौरान कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं हुईं। सभाओं में मौजूद ग्रामीण मतदाताओं से संवाद करते हुए तोमर ने कहा कि दिमनी-अंबाह क्षेत्र के हजारों नौजवान सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे है। धारा-370 हटने के बाद सेना के जवानों को कश्मीर में आतंकी घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए तोमर ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल राम मंदिर निर्माण की तारीख पूछा करते थे, अब मैं बता रहा हूं कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तोमर ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। उन्होंने दिमनी क्षेत्र की जनता से कहा कि वे झूठा आश्वासन नहीं देते, जनता आशीर्वाद देगी तो पूरे पांच साल दिमनी क्षेत्र की जनता की सेवा और विकास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान केन्द्रीय मंत्री तोमर के साथ ऊर्जा निगम अध्यक्ष गिर्राज डण्डौतिया, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, इफको के डायरेक्टर अरुण सिंह तोमर, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story