मुरैना: क्वारी नदी का जल स्तर बढ़ा
मुरैना, 09 सितम्बर (हि.स.)। लगातार हो रही बरसात की वजह से क्वारी नदी में पानी बढ़ गया है। जौरा, कैलारस एवं पहाडग़ढ़ के जो क्षेत्र क्वारी नदी के किनारे हैं उनमें चौकसी भी बढ़ा दी गई है। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह तो दे ही रहे हैं साथ ही रात को भी चौकसी बरतने की बात कह रहे हैं।
पहाडगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सैंथरी और ग्राम पंचायत खिटोरा गांव के बीच बीते दिवस पानी बढ़ गया। रपटा के उपर भी दो फीट तक पानी आ गया। जहां-जहां पानी बढ़ गया है वहां प्रशासन द्वारा पंचायत सचिव जयप्रकाश शर्मा, पटवारी सुनील यादव, कोटवार राकेश बामी को तैनात किया गया है। यह लोग रास्ते पर नजर बनाए हुए हैं। जलस्तर अधिक होने पर ग्रामीणों को नदी पार न करने की समझाएं दी जा रही है तथा साइन बोर्ड भी लगाया गया है। बागचीनी क्षेत्र के गांवों में भी क्वारी नदी के किनारे के गांवों में पानी बढ़ गया है। रविवार की शाम बागचीनी थाना प्रभारी राजकुमारी परमार द्वारा नदी किनारे के गांवों मं भ्रमण किया गया। उन्होंने रपटा से होकर गुजरे रास्ते पर जाकर बैरीकेट्स लगवाया। उक्त रास्ते पर पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मचारी दिन भर बैठे रहे और लोगों को वहां से दूर रहने की समझाईश देते रहे। उधर नदी किनारे बसे गांवों क लोगों को भी चौकस रहने समझाईश दी जा रही है। लोगों से रात को अधिक सजगता के साथ रहने की बात कही जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।