मुरैना: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल पहुंचे करह आश्रम
- करह आश्रम पर चल रहा है सिय पिय मिलन मेला
मुरैना, 27 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुरैना जिले के प्रसिद्ध पटिया वाले मंदिर पर पहुंचकर भगवान राम दरबार के दर्शन किये और रामधुन बोलकर धर्मलाभ भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं प्रषाासनिक अधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सर्वप्रथम पटिया वाले बाबा मंदिर पर पहुंचकर भगवान राम दरवार के दर्शन किये और माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं वर्षों से चल रही रामधुन में बैठकर धर्मलाभ लिया, साथ ही सरयु के जल का आचमन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाई महाराज के दर्शन किये।
राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पटिया वाले बाबा मंदिर पर गौशाला एवं यहां की व्यवस्थायें देखकर मैं खुश हूं। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे रोम-रोम में बसते है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा स्थान है, जहां साधू-संतों की तपस्थली है। जिसमें मैंने देखा तपस्वी बाबा से लेकर पटिया वाले बाबा तक बहुत साधू-संत यहां आते हैं। उन्होंने मंदिर परिसर में चल रही रासलीला को भी देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। हमारी सनातन को मजबूत कर रहें है। इससे गौरव की बात हमारे लिये और क्या होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।