मुरैना: चुनाव के चलते पुलिस हुई सख्त, जगह-जगह वाहनों की चेकिंग

मुरैना: चुनाव के चलते पुलिस हुई सख्त, जगह-जगह वाहनों की चेकिंग
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: चुनाव के चलते पुलिस हुई सख्त, जगह-जगह वाहनों की चेकिंग


मुरैना, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद तहसील एवं जिले की सभी सीमाओं के अलावा शहर में भी पुलिस की सख्ती होती जा रही है और लगातार चेकिंग अभियान चल रहे हैं। इस चेकिंग अभियान से आम जनता काफी परेशान नजर आ रही है। थाना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस भी सभी प्रकार के वाहनों पर कार्रवाई करने में लगे हुए है।

बुधवार को दोपहर में सिटी कोतवाली के सामने एमएस रोड पर कोतवाली पुलिस द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई चार पहिया वाहन के शीशे पर चढ़ी काली फिल्म हटवाई गई तो वहीं तमाम कमियां पाए जाने पर उनके चालान भी किए गए। इधर दोपहिया वाहन चालकों पर हेलमेट एवं अन्य दस्तावेज न होने पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। मुरैना पुलिस द्वारा जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाकर दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उधर इस चेकिंग अभियान से गलत कार्य करने वालों को कम, सही लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story