मुरैना: पीडीएस चावल से भरा ट्रक पकड़ा

मुरैना: पीडीएस चावल से भरा ट्रक पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: पीडीएस चावल से भरा ट्रक पकड़ा


मुरैना, 10 मार्च (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार की सुबह अंबाह बाइपास के रास्ते ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को बुलाकर सेंपल कराए गए। इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर ट्रक के चालक व इस चावल के मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह को मुखबिर द्वारा सुबह पता चला कि अंबाह बाईपास से होकर गरीबों को वितरित होने वाले चावल से भरा ट्रक अवैध तरीके से जा रहा है। इस चावल को बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने अंबाह बाईपास पर ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 8994 को पकड़ लिया, जिसमें चावल भरा हुआ था। जिसे जप्त कर थाने लाया गया। इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने चेक कर स्पष्ट किया कि यह फोर्टीफाइड चावल है, जिसे पीडीएस दुकानों से गरीब हितग्राहियों को वितरित किया जाता है। इसके बाजार में बेचने या भंडारण करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पुलिस ने संजीव शर्मा की फरियाद पर ट्रक के चालक विष्णु वघेल निवासी सैंया जिला आगरा उत्तरप्रदेश व पीडीएस दुकान संचालक आकाश सिंह तोमर निवासी किर्राइच पोरसा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story