मुरैना: ओवरलोड भरी ट्राली- ट्रैक्टर रेलवे पटरी पर फंसी

मुरैना: ओवरलोड भरी ट्राली- ट्रैक्टर रेलवे पटरी पर फंसी
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: ओवरलोड भरी ट्राली- ट्रैक्टर रेलवे पटरी पर फंसी


- पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

मुरैना, 11 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार की दोपहर लालौर रेलवे फाटक पर आ रही ओवरलोड ट्रॉली को लेकर आ रहा ट्रैक्टर अचानक सीधा खड़ा हो गया और तीसरी लाइन पर फंस गया, जिससे वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्राली को हटाया गया।

बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे के लगभग अंबाह की ओर से अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी, जो काफी ओवरलोड थी। जैसे ही वह लालौर रेलवे फाटक स्थित डाली रही तीसरी लाइन पर पहुंची तो ट्रैक्टर सीधा खड़ा हो गया और पलटने से बच गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि दौनों मेन ट्रैक चालू रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्राली को वहां से सुरक्षित हटा लिया गया। इस कारण काफी देर तक लालौर रेलवे फाटक पर दोनों ओर जाम लगा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story