मुरैना: मछली पालन केन्द्र सहित अन्य कार्यों का किया अवलोकन

मुरैना: मछली पालन केन्द्र सहित अन्य कार्यों का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: मछली पालन केन्द्र सहित अन्य कार्यों का किया अवलोकन


मुरैना, 03 जुलाई (हि.स.)। जिलाधीश अंकित अस्थाना ने बुधवार को मुरैना जनपद के ग्राम इमलिया और फिरोजपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम इमलिया में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद सीईओ मुरैना को निर्देश दिये कि चारागाह पर बाउण्ड्रीवाल का प्रस्ताव और चारागाह भूमि को समतलीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पटवारी को निर्देश दिये कि गौशाला की भूमि चारागाह का सीमांकन के अलावा अन्य आवश्यक पूर्तियां शीघ्र पूर्ण की जायें। भ्रमण के समय जनपद सीईओ मुरैना महावीर जाटव, एसडीओ ईआरईएस ध्वनित मिश्रा, प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य विभाग कमल नार्वे उपस्थित थे।

जिलाधीश अंकित अस्थाना ग्राम फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत मिनी फिस फीड मिल एवं मछली पालन के तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य उद्योग कमल नार्वे ने बताया कि विभाग द्वारा मिनी फिस फीड मिल हेतु हितग्राही गौरव चतुर्वेदी को यह स्वीकृत किया गया है। जिसका अनुदान 12 लाख रुपये एवं एक हेक्टेयर के चार तालाबों के निर्माण हेतु राशि 4 लाख 40 हजार रुपये की राशि का अनुदान दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story