मुरैना: जिलाधीश ने चंबल किनारे के क्षेत्रों का किया अवलोकन

मुरैना: जिलाधीश ने चंबल किनारे के क्षेत्रों का किया अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: जिलाधीश ने चंबल किनारे के क्षेत्रों का किया अवलोकन


मुरैना, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन को दृृष्टिगत रखते हुये जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने मंगलवार को अम्बाह-पोरसा के रछेड़, लुधावली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ, पंचायत सचिव, जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्र के अंतर्गत मतदान के दौरान आवश्यक सुविधायें अभी से जुटा ली जाये, ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने उसैद अंतर्राष्ट्रीय नाके का भी अवलोकन किया। जहां मौजूद टीम को निर्देश दिये कि कोई भी वाहन निकलने से पहले रजिस्टर में वाहन नंबर, मोबाइल नंबर, वाहन चालक का नाम अंकित करें। उस वाहन में क्या सामग्री जा रही है, क्या वह सामग्री आचार संहिता को कहीं प्रभावित तो नहीं कर सकती है, यह सब अवश्य देंखे। जिलाधीश ने जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान मित्र बनाये, ये मतदान मित्र प्रत्येक घर-घर जायें और मतदान के लिये लोगों को प्रेरित करें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

भ्रमण के समय सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अम्बाह अरविन्द माहौर, जनपद सीईओ सहित संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story