मुरैना: नवविवाहिता महिला संदिग्ध अवस्था में आग से झुलसी

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: नवविवाहिता महिला संदिग्ध अवस्था में आग से झुलसी


मुरैना, 04 फरवरी (हि.स.)। सरायछौला थाना क्षेत्र के पिपरई गांव में एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां पति-पत्नी के मामूली विवाद में नवविवाहिता महिला संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह से आग से झुलस गई। महिला चिल्लाने लगी तो उसका पति और जेठ भी इस आग में बचाने के चक्कर में वे भी झुलस गए। इसके बाद महिला को उपचार के लिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि संजू पत्नी रणवीर प्रजापति निवासी पिपरई मंगलवार को आग से बुरी तरह से झुलस गई थी। उसे बचाने के दौरान उसका पति रणवीर व जेठ के भी हाथ झुलस गए। संजू को आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। महिला आग से कैसे जली फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इस संबंध में ना तो उसके पति व जेठ ने ही कुछ बताया है और ना ही महिला कुछ कहने की स्थिति में थी। सरायछौला थाना पुलिस को जब नव विवाहिता के जलने की सूचना मिली तो वह गांव में पहुंची। लेकिन घर पर ताला डला हुआ था । जिसके बाद पुलिस महिला के बयान लेने के लिए ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। महिला के ससुराल वालों के द्वारा थाने में कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story