मुरैना: हत्या के आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार
मुरैना, 06 मई (हि.स.)। चिन्नौनी थाना अंतर्गत तिन्दोखर गांव में 26 अप्रैल को राहुल सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दो लोगों को घायल करने वाले फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं।
चिन्नौंनी थाना प्रभारी शशि कुमार एवं सब इंस्पेक्टर पवन सिंह भदौरिया ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिन्दोखर गांव में राहुल सिकरवार की हत्या कर गुड्डू उर्फ सत्येंद्र सिंह सिकरवार एवं विजय सिंह को घायल कर फरार हुए हत्या एवं हत्या के प्रयास के 7 आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रवि परमार, गंगा सिंह परमार, नागेंद्र उर्फ छोटू परमार, कल्याण सिंह, दिनेश परमार, पवन सिकरवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर की राइफल 315 बोर के तीन कट्टा एवं एक कुल्हाड़ी बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल की दोपहर उक्त आरोपी मृतक राहुल के घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे, जिसका राहुल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। इसी बीच राहुल के परिजन एवं ग्रामीण आ गए और मामले को शांत किया। घटना वाले दिन ही शाम को उक्त आरोपी हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें सीने में गोली लगने से राहुल की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोनू सिकरवार की रिपोर्ट पर से हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आरोपियों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।