मुरैना: भाजपा नेता की दुकान में भीषण अग्निकांड, लाखों का माल स्वाहा

मुरैना: भाजपा नेता की दुकान में भीषण अग्निकांड, लाखों का माल स्वाहा
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: भाजपा नेता की दुकान में भीषण अग्निकांड, लाखों का माल स्वाहा


मुरैना, 16 जनवरी (हि.स.)। सोमवार-मंगलवार की देर रात मुरैना स्थित ओवर ब्रिज चौराहा स्थित राधे स्नेक्स, गजक की दुकान में हुए भीषण अग्निकांड में लगभग 20 लाख रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना जब सुबह दुकान मालिक को मिली तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने राजस्व अधिकारियों को फोन पर निर्देशित करते हुए क्षति का आकलन करने को कहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधे गजक एवं स्नैक्स के संचालक चंद्र प्रकाश शिवहरे सोमवार की रात 11:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। देर रात्रि में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई और कई घंटे तक आग अंदर ही अंदर तांडव मचाती रही। सुबह 5 बजे के लगभग वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने दुकान के बोर्ड पर नंबर को देखकर चंद्रप्रकाश को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चंद्रप्रकाश एवं उसके परिवारजन दुकान पर आ गए। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड आधा घंटे के पश्चात मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि दुकान का शटर खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पश्चात एक डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस भीषण अग्निकांड में दुकान के अंदर रखे आइसक्रीम एवं कोल्ड ड्रिंक के चार-पांच फ्रिज, कीमती स्नेक्स का सामान, भारी मात्रा में रखी गजक एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल राजस्व अधिकारियों को फोन कर घटनास्थल पर पहुंचने तथा क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए। अग्निकांड से चंद्र प्रकाश शिवहरे को भारी नुकसान हुआ है और वह सदमे में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story