मुरैना: गुटका कारोबारी से साढ़े आठ लाख की लूट
- बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था व्यापारी
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
मुरैना, 06 सितम्बर (हि.स.)। मुरैना शहर में लुटेरे सक्रिय हैं। लगातार हो रहीं संगीन वारदातों की वजह से आम जनता में खौफ है एवं पुलिस से विश्वास उठ सा गया है। इन्हीं वारदातों में आज एक और घटना उस समय जुड़ गई मुरैना शहर के बीचों बीच एक व्यापारी से उस समय साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए, जब वह बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे थे। बाईक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बीच सड़क पर उनके स्कूटर में टक्कर मारी। जैसे ही व्यापारी सड़क किनारे गिरे वैसे ही बदमाश ने उनसे रुपयों का थैला छीना और भाग गए। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
मुरैना शहर के निवासी राजेन्द्र प्रसाद मित्तल राजश्री पान मसाला के सब डीलर हैं। वह शुक्रवार की दोपहर दो बजे तक गुटका बिक्री से एकत्रित हुए रुपयों को बैंक में जमा कराने के लिए स्कूटर से जा रहे थे। जब वह नाला नंबर एक की रोड स्थित गोपाल गार्डन के पास से होकर गुजर रहे थे उसी समय बाईक पर सवार होकर तीन युवक आए और उन्होंने राजेन्द्र प्रसाद के स्कूटर में टक्कर मारी। टक्कर से राजेन्द्र स्कूटर समेत सड़क किनारे की झाडिय़ों में गिर पड़े। वह जब तक संभलते तब तक एक लुटेरा उनके पास आया और रुपयों से भरा थैला उठाकर बाईक पर बैठकर भाग गया। उधर इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर शहर के कई व्यापारी पहुंच गए। कोतवाली पुलिस भी वहां पर आ गई। लूट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पतारसी में लग गई है।
उधर दिन दहाड़े लाखों रुपयों की लूट की इस घटना से व्यापारियों में खासी नाराजगी है। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन मुरैना शहर में व्यापारियों के साथ घटनाऐं घटित हो रहीं हैं। पुलिस का खौफ बदमाशों को बिल्कुल भी नहीं रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।