मुरैना: आईओसी की घरेलू गैस पाइपलाइन में रिसाव से मचा हड़कंप

मुरैना: आईओसी की घरेलू गैस पाइपलाइन में रिसाव से मचा हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: आईओसी की घरेलू गैस पाइपलाइन में रिसाव से मचा हड़कंप


- एक को अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचाया

मुरैना, 25 जनवरी (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की घरेलू गैस पाइप लाइन लीक होने से गुरूवार को जौरा शहर के संजय नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गैस रिसाव से प्रभावित एक युवक को अचेतावस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना के लिए रैफर कर दिया गया है। पीडि़त की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जौरा नगर के संजय नगर क्षेत्र में और दिनों की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था। वार्ड पार्षद बनवारी लाल फौजी के निवास के सामने गली में पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन डाली जा रही थी। इसी दौरान गैस पाइपलाइन डैमेज हो गई और गड्डे में से गैस का तेज रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होते ही वहां आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। पूरी गली में तेज दुर्गंध फैल गई। गैस रिसाव के कारण वहां खड़ा मोहल्ले का एक युवक अचेत होकर नीचे गिर गया। बेहोश हुए युवक को शीघ्रता के साथ कुछ लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। भगदड़ मचते देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका एवं पुलिस विभाग को दी, लेकिन तत्परता के साथ मौके पर कोई भी सहायता नहीं मिल पाई। फिलहाल पाइपलाइन के कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद वहां से स्थानीय कार्यालय से रिपेयरिंग के लिए लोग भेज कर स्थिति पर नियंत्रण किया जाने का आश्वासन मिला। काफी इंतजार के बाद मौके पर पाइपलाइन को रिपेयरिंग करने वाले लोग पहुंचे। उन्होंने स्थिति को देखते हुए गड्डे की खुदाई कर पाइपलाइन को जोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story