मुरैना: पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से लाखों रुपये की चोरी

मुरैना: पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से लाखों रुपये की चोरी
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से लाखों रुपये की चोरी


मुरैना: पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से लाखों रुपये की चोरी


मुरैना: पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से लाखों रुपये की चोरी


- गैस कटर से काटा था एटीएम

मुरैना, 07 जुलाई (हि.स.)। जिले के कैलारस कस्बा के नजदीक स्थित एटीएम को काटकर चोर लाखों रुपये की नगदी समेटकर ले गए। यह एटीएम एमएस रोड पर धाकड़ पेट्रोल पंप डोंगरपुर के सामने है। एटीएम काटने की यह घटना शनिवार की रात्रि 12 बजे के बाद की है। घटना की जानकारी रविवार की सुबह तब लगी जब गार्ड वहां पहुंचा। गार्ड ने इस बात की जानकारी बैंक प्रबंधन एवं पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा चोरों का पता किया जा रहा है।

धाकड़ पेट्रोल पंप के सामने रमेश चंद त्यागी के मकान में स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। यह एटीएम 4 वर्ष से लगा हुआ है। इस पर एक गार्ड भी तैनात है। शनिवार की रात इस एटीएम को चोरों ने अपने निशाने पर ले लिया। माना जा रहा है कि चोरों ने गैस कटर से बाहर लगे शटर का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया । खासबात यह है कि चोरों ने सबसे पहले एटीएम बूथ में अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। उसके पश्चात गैस कटर से ही एटीएम को काट कर उसमें रखे लाखों रुपए ले लिए।

बताया जाता है कि एटीएम पर जो गार्ड तैनात है, वह शनिवार की रात 12 बजे के करीब तबीयत खराब होने की वजह से शटर का ताला लगाकर अपने घर चला गया था। रविवार की सुबह जब वह एटीएम पर आया तो उसे ताला टूटा हुआ मिला। उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रवि सोरेन पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर आए और उन्होंने सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरा पर काले रंग का स्प्रे होने की वजह से किसी के आने जाने की पहचान नहीं हो पाई। इसके अलावा उन्होंने अन्य जगह लगे सीसीटीवी कैमरा की भी जांच चालू कर दी है। उधर एटीएम से चोरी होने की सूचना मिलने पर बैंक की एक टीम भी मौके पर पहुंची। यह टीम भी घटना की बारीकी से जांच कर रही है। खासबात यह है कि अभी तक पुलिस द्वारा यह नहीं बताया गया है कि एटीएम से कितने रुपये की चोरी हुई है। क्योंकि रुपए डालने वाली कंपनी से उनका अभी संपर्क नहीं हो पाया है।

शटर डालकर दिया घटना को अंजाम: एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम चोरों द्वारा बड़े ही आराम तरीके से दिया। उन्होंने शटर बंद करके ही चोरी की थी। एटीएम का शटर बंद होने का ही नतीजा है कि किसी को भी इस घटना के बारे में पता नहीं चला। क्योंकि शटर बंद होने की वजह से इसमें अंदर होने वाली वारदात का किसी को भी आभास नहीं हो सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story