मुरैना: कार्य में लापरवाही बरतने पर झुण्डपुरा पटवारी निलंबित 

WhatsApp Channel Join Now


मुरैना, 01 फरवरी (हि.स.)। नगर परिषद झुण्डपुरा की पेयजल योजनान्तर्गत वार्ड क्रमांक 03 में उच्च स्तरीय टंकी एवं फिल्टर का निमार्ण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए भूमि सर्वे क्रमांक 2542 रकवा 2.853 में से रकवा 0.250 हे. निर्माण कार्य हेतु 08 सितंबर 2022 को भूमि आवंटित की जा चुकी है। उक्त भूमि पर कुछ किसानों द्वारा अतिक्रमण कर गेहू एवं सरसों की फसल की गई है। आवंटित भूमि का सीमांकन होने के पश्चात भी वर्तमान तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई है। जिस कारण परियोजना कार्य में विलंब हो रहा है।

इस पर पटवारी हल्का झुण्डपुरा मुकेश माथुर को अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ अरविन्द माहौर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटवारी का निलंबन म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम के अंतर्गत किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार तहसील सबलगढ़ रहेगा। निलंबन काल में मूलभूत नियम 53 के तहत निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story