मुरैना: खराब गुड़ में केमिकल व पाउडर मिलाकर बनाया जा रहा गुड़

मुरैना: खराब गुड़ में केमिकल व पाउडर मिलाकर बनाया जा रहा गुड़
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: खराब गुड़ में केमिकल व पाउडर मिलाकर बनाया जा रहा गुड़


मुरैना: खराब गुड़ में केमिकल व पाउडर मिलाकर बनाया जा रहा गुड़


- खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही

मुरैना, 24 जून (हि.स.)। बाजार में बिकने वाला गुड़ भी लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है। लोग शक्कर के विकल्प के तौर पर गुड़ को खाते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं रहता कि वह जिस गुड़ को खा रहे हैं दरअसल वह उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। इसका सुबूत आज उस समय मिला जब शहर के राठौर मुहल्ला में खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने गुड़ के कारखाने पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां गला हुआ गुड़ सहित केमिकल व पाउडर के कई कट्टे मिले। वहां पर बड़ी बड़ी भट्टियों में गले हुए गुड़ में पाउडर व केमिकल मिलाकर अच्छा गुड़ तैयार किया जा रहा था।

मुरैना शहर स्थित कृषि उपज मंडी गेट के सामने राठौर कॉलोनी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगल ट्रेडर्स पर दबिश दी। यहां पर बड़ी बड़ी भट्टियों पर गुड़ तैयार किया रहा था। गुड़ का यह कारखाना बंगाली गोयल का बताया जाता है। कारखाने में भारी मात्रा में गला हुआ गुड़ भरा हुआ था। साथ ही बड़ी संख्या में पाउडर के कट्टे भरे हुए रखे थे। इन कट्टों से बदबू आ रही थी। इसके अलावा फोरमाल डिहाइट सल्फेट की पेकिंग भी मिली है। गोदाम में एक किला, दो किलो, पांच किलो की परिया एवं बड़े बड़े भेला तैयार किए जा रहे थे। कारखाने के भीतर गंदगी का आलम यह था कि खाद्य विभाग के लोगों को वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने यहां से गुड़ के नमूने जांच हेतु ले लिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story