मुरैना: डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश
मुरैना, 07 जुलाई (हि.स.)। दो दिन से हो रही है रिमझिम बारिश के बाद नगर में रविवार को अचानक डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां नागरिकों को गर्मी से राहत मिली है वहीं मुख्य सड़कों व गली मोहल्लों में जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को प्रात: 8 बजे से अचानक तेज बारिश होने लगी। तेज बारिश से सब्जी व दूध लेने एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए आमजन घरों से ही नहीं निकल पाए। बारिश के चलते लोग घरों में ही कैद हो गए। लगभग डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश से गलियों में तो पानी भरा ही मई रोड पर घुटने तक पानी भरने से आवागमन में लोगों को परेशानी होती रही। ऐसी स्थिति सब्जी मंडी चौराहे से तहसील चौराहे तक बनी रही। तिकोनिया पार्क के तिराहे पर एवं एसडीओपी बंगले तथा सुभाष रोड के मोड़ पर भी जल भराव की स्थिति से राहगीर परेशान होते रहे। इसके अलावा संजय नगर, डाकखाना रोड, सिंगल पूरा, रामनगर एवं इस्लामपुर के गली मोहल्लों में पानी भर गया। यह जल भराव रह वासियों के लिए परेशानी का कारण बना रहा। हालांकि डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश ने नागरिकों को उमस एवं गर्मी से काफी हद तक राहत दी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।