मुरैना: दुबई में भारत का लहराया तिरंगा

मुरैना: दुबई में भारत का लहराया तिरंगा
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: दुबई में भारत का लहराया तिरंगा


- एशियन गेम्स में बेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

- बुधवार को आएंगे विष्णु सिंघल, नगर में जगह जगह स्वागत की भव्य तैयारियां

मुरैना, 28 नवंबर (हि.स.)। दुबई में भारत का तिरंगा लहराया है। दुबई में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में बेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कैलारस के युवक विष्णु सिंघल ने गोल्ड मेडल जीता है। विष्णु की इस उपलब्धि पर कैलारस क्षेत्र में हर्ष है। विष्णु 29 नवंबर को दुबई से वापिस अपने गृह नगर कैलारस आएंगे, जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कैलारस तहसील मुख्यालय पर रहने वाले विष्णु सिंघल पुत्र दिनेश सिंघल ने दुबई में आयोजित एशियन गेम्स बेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के लिये गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार सहित तहसील मुख्यालय से लेकर जिले, संभाग, मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत का नाम एशिया में रोशन किया है। वहीं विष्णु सिंघल ने बताया कि मैंने कैलारस तहसील मुख्यालय पर रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण की। लेकिन मेरे मन मे एक इच्छा थी कि मैं अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करूं तो मैंने कैलारस में ही केसरी फिटनेस जिम में जा कर कोच गगन राजपूत से तैयारी की, जिसमें मेरे माता, पिता, बहिन सहित परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा ।

उन्होंने बताया है कि इसी से वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाया है। वहीं, विष्णु के परिवारजनों ने बताया कि वह जीत के बाद जिले में प्रथम 29 नबम्बर बुधवार को कैलारस आ रहा है। इस दौरान जगह जगह स्वागत की तैयारियां की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story