(अपडेट) मुरैना: अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मुरैना: अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा


- भारी मात्रा में अवैध शराब एवं बनाने का सामान पकड़ा

मुरैना, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की मातावसैया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की रात ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारखाने को पकड़ा है।

दरअसल, झौपडिय़ों में ओपी स्पिरिट जिसे कच्ची शराब कहा जाता है उससे देशी शराब बनाकर उसकी पेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करों को भी पकड़ा है। हालांकि अवैध शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस का दावा है कि शराब तस्करों ने यह पूरा सेटअप कुछ दिन पहले ही जमाया था। लेकिन जैसे ही इन लोगों ने यहां काम शुरू किया वैसे ही मुखबिर से इसकी जानकारी लग गई और कार्यवाही की गई।

मातावसैया थाना क्षेत्र स्थित नाका गांव के हार में आसन नदी के किनारे अवैध शराब बनाने का कारखाना संचालित था। यहां पर कच्ची शराब से देशी शराब बनाने का काम होता था। इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो शुक्रवार-शनिवार की रात यहां दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही वहां काम कर रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की अधिकता की वजह से सात लोगों को पकडऩे में सफलता पाई गई। पकड़े गए लोग वहां मजदूरी का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने जब झौंपड़ी में जाकर देखा तो वह यह देखकर दंग रह गई। क्यों कि वहां भारी मात्रा में अवैध शराब ड्रमों में भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से 600 लीटर ओपी स्प्रिरिट (कच्ची शराब), 1000 लीटर देशी शराब सहित 12 बोर की बंदूक, खाली बोतल सहित अवैध शराब निर्माण सामग्री जप्त की। बरामद सामान की कीमत 9 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने फिलहाल दस लोगों के खिलाफ आबकारी एवं आम्र्स एक्ट के तहत मामला कायम किया है।

मातावसैया थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने बताया कि चार-पांच दिन पहले ही इन लोगों ने यहां अपना सेटअप खड़ा किया था। इससे पहले यह दूसरी जगह काम करते थे। लेकिन जैसे ही ये लोग यहां आए उन्हें पकड़ लिया गया। अवैध शराब बनाने के कारखाने में मुख्य रूप से सरायछौला थाना क्षेत्र का केएस पंडित, बागचीनी चैखट्टा निवासी गौरव सिकरवार एवं गोरमी जिला भिण्ड निवासी सत्ते भदौरिया प्रमुख रूप से शामिल हैं। बताया जाता है कि इनमें से केएस पंडित पर सरायछौला थाने में हत्या एवं कोतवाली में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है। पकड़े गए लोगों में विकास बैरागी, राज श्रीवास, रामू शर्मा, शाहिल धाकड़, मोनू शर्मा सभी निवासी ग्वालियर एवं प्रदीप सिकरवार चिन्नौनी, बंटी शर्मा निवासी मुरैना हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story