मुरैना: चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

मुरैना: चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट


मुरैना, 28 मार्च (हि.स.)। पारिवारिक क्लेश के चलते अपने दो मासूम बच्चों को लेकर मायके आई महिला को उसके पति ने चाकूओं से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। युवक ने पहले अपने बच्चों से घर जाने के लिए कहा, लेकिन बच्चों ने मना कर दिया। जिसके बाद तैश में आए युवक ने चाकू निकालकर पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच बचाव में आई 50 वर्षीय सास पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यह वारदात गुरुवार की शाम मुरैना शहर के गंदी पोखर इलाके में घटित हुई । पुलिस अब आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक गंदी पोखर इस्लामपुरा निवासी रचना राठौर उम्र 30 साल का विवाह राठौर कालोनी मुरैना के राजू राठौर के साथ लगभग 10 साल पहले हुआ था। रचना व राजू के दो बच्चे प्रयाशू उम्र 9 साल व प्रयांसी उम्र आठ साल है। दो दिन पहले गृहक्लेश के चलते रचना अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके गंदी पोखर अपनी मां ऊषा राठौर के घर आ गई। गुरुवार की शाम को पांच बजे राजू राठौर भी यहां पहुंच गया। इसके बाद वह बैठा रहा और अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए सास ऊषा से कहता रहा। बच्चों ने भी घर जाने से इंकार कर दिया। इस दौरान रचना बाजार दवा लेने के लिए गई थी। जब शाम को रचना घर आई तो बच्चों को घर ले जाने को लेकर राजू उससे भी विवाद करने लगा। रचना ने बच्चों को उसके साथ भेजने से इंकार कर दिया। जिसके बाद राजू ने तैश में आकर जेब में रखा चाकू निकाला और बच्चों के सामने ही पत्नी रचना के पेट में कई बार चाकू से प्रहार कर दिए। जिससे रचना मौके पर ही गिर पड़ी। बचाव में सास ऊषा राठौर आई तो उस पर भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया।

वारदात के बाद राजू मौके से भाग निकला। रचना व ऊषा को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने रचना को मृत घोषित कर दिया। वहीं ऊषा का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई, जहां ऊषा से घटना की जानकारी ले रही थी। इसके साथ ही राजू की भी तलाश में पुलिस जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story