मुरैना: शराब ठेका पर गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों के ढहाए मकान

मुरैना: शराब ठेका पर गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों के ढहाए मकान
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: शराब ठेका पर गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों के ढहाए मकान


मुरैना: शराब ठेका पर गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों के ढहाए मकान


- तीन दिन पूर्व शराब ठेका पर की थी तीन बदमाशों ने गोलीबारी

मुरैना, 03 जून (हि.स.)। अंबाह कस्बे के हाथी गड्ढा इलाके में अंग्रेजी शराब ठेका पर सेल्समैन को निशाना बनाकर फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों के मकान ढहाने पुलिस ने सोमवार सुबह कार्रवाई की। बदमाश जोगा पंडित, पवन शर्मा एवं अजीत तोमर ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

सोमवार की सुबह छह बजे एसडीएम अरविंद माहौर,एसडीओपी रवि भदौरिया, पुलिस बल व नपा का अमला जेसीबी मशीन लेकर एमएलडी कॉलोनी पहुँचे, जहां जोगा पंडित का मकान ढहा दिया। वहीं पास में ही अजीत तोमर के मकान को भी ढहाया गया। जिसके बाद बरेह गांव में पवन शर्मा का मकान भी ढहाया।

जानकारी के मुताबिक एमएलडी कॉलोनी निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा पंडित, एमएलडी कॉलोनी के ही अजीत तोमर तथा बरेह गांव निवासी पवन शर्मा ने गत 31 मई की रात को अंग्रेजी शराब ठेका के सेल्समैन विनोद शिवहरे को निशाना बना कर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में विनोद ने फ्रिज के पीछे रहकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस ने रात में ही तीनों आरोपितो को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। यहां बता दें कि जोगा पंडित पर 13 आपराधिक मामले दर्ज है, पवन शर्मा पर 17 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं अजीत तोमर पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज है। तीनों ही शातिर बदमाश हैं।

इन बदमाशों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने उनके अवैध मकानों को ढहाने का फैसला किया। सोमवार की सुबह एसडीएम अरविंद माहौर, एसडीओपी रवि भदौरिया, सीएमओ शारिब कौशर जेसीबी लेकर एमएलडी कॉलोनी में जोगा पंडित के घर पहुँचे, जहाँ सबसे पहले उसके मकान को ढहाया गया वहीं कॉलोनी में ही अजीत तोमर का मकान भी ढहाया गया,इसके बाद बरेह गांव में पवन शर्मा का मकान भी ढहाया गया। ज्ञात रहे कि बदमाशों के मकान ढहाने की प्रकिया रविवार रात में ही शुरू हो गई थी। देर रात को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी बल के साथ मौका मुआयना भी करने गए। जहां रात में अन्य थानों से भी बल इकठ्ठा कर लिया, इसके बाद अधिकारी लौट आये। सुबह होते ही मकान ढहाने की कार्यवाही शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story