मुरैना: आकाशीय बिजली गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त
मुरैना, 03 सितम्बर (हि.स.)। शहर में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के छज्जे की पटिया टूटकर गिर पड़ी। पटिया व छत्त का हिस्सा गिरने से मकान के नीचे खड़े दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल को पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुरैना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा दिन होने के कारण इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे बिना बारिश बिना मौसम खराब हुए अचानक अटेर रोड बाईपास बंबा के पास सुरेश पुत्र रामलक्षीन सखवार के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे मकान की तीसरी मंजिल का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें मालवा नीचे गिरने की वजह से अनिकेत पुत्र सुरेश सखवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुए अनिकेत को पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुरैना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दोपहर के समय होने के कारण कोई बड़ी जनहानि होने से बच गई तथा मकान क्षतिग्रस्त का पोरसा पटवारी शांतेश तोमर द्वारा सर्वे कर तहसीलदार को अवगत कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।