(अपडेट) मुरैना: स्वर्ण पदक विजेता अनुराग का नगर आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत

(अपडेट) मुरैना: स्वर्ण पदक विजेता अनुराग का नगर आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) मुरैना: स्वर्ण पदक विजेता अनुराग का नगर आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत


मुरैना, 08 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में विश्व स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप की अलग-अलग कैटेगरी में मुरैना के दो युवाओं द्वारा शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने के बाद शुक्वार को जब दोनों मुरैना आए तो उनका जोशीला स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुरैना शहर में रैली निकाली गई।

विगत 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित विश्व स्ट्रांग मैन प्रतियोगिता में 105 किलोग्राम भार में अनुराग डण्डौतिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया एवं स्कॉटलैंड के खिलाडिय़ों को पराजित कर अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। यहीं पर अलग कैटेगरी में शिवम तिवारी ने भी स्वर्ण पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की।

अनुराग डण्डौतिया एवं शिवम तिवारी कोलंबो से शुक्रवार को वापस मुरैना आए तो रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों युवा साथियों नागरिकों ने जोशीला स्वागत किया। स्टेशन पर आगमन के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए अनुराग डण्डौतिया ने कहा कि मेरी इस सफलता में जहां मेरे माता-पिता का पूरा आशीर्वाद रहा है वहीं मेरे मामा वरिष्ठ पत्रकार जेपी पाराशर एवं बड़े भाई अर्पित पाराशर का प्रोत्साहन भी हमेशा मिलता रहा है। अनुराग के पिता किशनपुर गैस एजेंसी के संचालक हैं जबकि माता वंदना मुरैना ग्रामीण क्षेत्र में सुपरवाइजर हैं। स्टेशन पर जोशीले स्वागत के पश्चात वहां से लेकर बेरियल चौराहा एवं किशनपुर दाऊजी मंदिर तक जगह-जगह रैली में अनुराग डण्डौतिया का भव्य स्वागत भी किया गया। लोगों की जुबान पर एक ही चर्चा थी कुछ भी हो युवा मुरैना का नाम रोशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनुराग ने दुबई में आयोजित अलग-अलग कैटेगरी में भी स्वर्ण पदक जीत कर शानदार सफलता हासिल की थी। उनकी इस स्वर्णिम सफलता पर उनके मित्रों, युवा साथियों एवं उनके एन आई कोच उदय शर्मा ने भी हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story