मुरैना: जिला पंचायत के डाटा एंट्री रूम में लगी आग, पांच साल का रिकॉर्ड जलकर स्वाहा

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: जिला पंचायत के डाटा एंट्री रूम में लगी आग, पांच साल का रिकॉर्ड जलकर स्वाहा


मुरैना, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मुरैना शहर स्थित चंबल कॉलोनी के पीछे स्थित जिला पंचायत के कार्यालय स्थित डाटा एंट्री रूम में गुरुवार की सुबह अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने के करण कंप्यूटर एवं दस्तावेज जल गए। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा नुकसान होने की संभावना थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय में कॉर्नर पर स्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूम में गुरुवार की सुबह 7 बजे के लगभग अचानक धुुंआ उठते हुए सफाई कर्मचारी ने देखा तो तत्काल सीईओ जिला पंचायत को फोन लगाया। सीईओ द्वारा तत्काल निगम आयुक्त को कॉल किया गया। सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में आग पर को नियंत्रण में कर लिया गया। इस अग्निकांड में कंप्यूटर एवं दस्तावेज जल गए हैं जिनमें 5 साल का रिकॉर्ड है। मौके का निरीक्षण करने पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्प्यूटर के ऊपर स्थित स्विच बोर्ड से शॉर्ट सर्किट से आग लगी है तथा अब मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जो दस्तावेज जलकर राख हुए हैं, उनमें कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं है और जो भी है, उनकी सॉफ्ट कॉपियां सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story