मुरैना: नाले नालियों के आगे हटाया अतिक्रमण
मुरैना, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की दोपहर नगर पालिका जौरा के अमले द्वारा प्रशासनिक निर्देशों के तहत नाले नालियों के आगे किए गए अस्थाई पक्के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जेसीबी द्वारा की गई।
मुख्य नगर पालिका प्रभारी अधिकारी रेहान अली जैदी, स्वच्छता निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा की देखरेख में नगर पालिका के अमले द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान पगारा रोड से प्रारंभ किया गया। जनपद पंचायत कार्यालय के पास से लेकर आगे तक नाले नालियों के आगे किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। इस दौरान नाले नालियों के आगे किए गए कच्चे पक्के अवैध अतिक्रमण गुमटियां आदि को भी हटाकर नाले नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इसी प्रकार पुराना जौरा में सड़क निर्माण में बाधक सड़क पर से भी लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैदी ने बताया कि इस सड़क पर निर्माण कार्य कराया जाना है। जिस पर कई लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था। जिसके चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। अतिक्रमण के हटने से अब नगर पालिका इस रोड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जावेगा। यह रोड नवोदय विद्यालय रोड तक पहुंचती है। पगारा रोड पर जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई उसके चलते एमएस रोड तिकोनिया पार्क के पास सदर बाजार श्री कृष्ण मंदिर रोड सहित अन्य गली मोहल्ले में भी दुकानदारों द्वारा नाले नालियों के आगे लगा रखे अस्थाई अतिक्रमण को भी खुद ही हटाना शुरू कर दिया। हालांकि पगारा रोड़ के पास एम एस रोड पर कुछ गुमटियां नहीं हटाने से कुछ लोग अभियान पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
सड़क निर्माण में बाधक था अतिक्रमण: एमपीआरडीसी द्वारा पगारा रोड पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उसमें नाले नालियों के आगे किया गया अतिक्रमण बाधक बना हुआ था। अतिक्रमण साफ होने से सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा होगा। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कल्पना कुशवाह,आर आई राकेश कुलश्रेष्ठ,महाराज सिंह रावत एएसआई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रिहान अली जैदी,नगर पालिका उप यंत्री ऋषिकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।