मुरैना: विद्युत विभाग ने 48 कनेक्शन काटे, छह लाख वसूले
मुरैना, 29 अगस्त (हि.स.)। विद्युत अधिकारियों द्वारा बकाया राशि को वसूलने के लिए अभियान लगातार चलाए जा रहा है। गुरुवार को सहायक यंत्री पी एस यादव, कनिष्ठ यंत्री मुकेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में वसूली टीम ने पहले तो 48 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। वसूली के दौरान टीम को 6 लाख 17000 रुपये की राशि भी जमा कराई।
29 अगस्त को मनोज कुमार जाटव, घनश्याम सिकरवार, ब्रजमोहन धाकड,़ एहसान खान, हरिओम कुशवाह, भारत मीना, सचिन कुमार, अमरकांत शर्मा, अलीमुद्दीन खान सहित अन्य विद्युत वसूली टीम ने बकायादारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एमएस रोड, पच बीघा, सदर बाजार, बनियापाड़ा, अस्पताल रोड, पगारा रोड, संजय नगर, डाकखाना रोड सहित अन्य गली मोहल्ले में 6 लाख 17000 की वसूली की कई। महीनों से बिल की राशि नहीं भरने वाले 48 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए। कनेक्शन काटने के बाद जब विद्युत आपूर्ति बंद हो गई तब बकायादार उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि भी मौके पर ही जमा कराई गई। उसके बाद ही उनके कनेक्शन बहाल किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।