मुरैना: चुने हुये जनप्रतिनिधि बुजुर्गो, गरीबों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित रहें



- राज्यपाल ने 171 समूहों की 1647 महिलाओं को 1.21 करोड़ रुपये की आरएफसीसीएल लाभांश का वितरण किया

मुरैना, 13 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने चुने हुये जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि वे बुजुर्गो, गरीब वर्गो की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहें। इनकी सेवा से ही हमारा राजनैतिक मकसद सार्थक होता है। राज्यपाल पटेल सोमवार को मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रिठौराकलां में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मौके पर 171 समूह की 1 हजार 647 महिलाओं को 1 करोड़ 21 लाख रूपये का आर.एफ.सी.सी.एल. लाभांश का चेक श्रीमती रामाबाई स्व-सहायता समूह को भेंट किया।

मौके पर एमपी एग्रो के अध्यक्ष ऐदल सिंह कंषाना, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, जिलाधीश अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढपाले, जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व सम्वेदनशील है। महिलाओं, वंचितो और आवासहीन दिव्यांगजनों के कल्याण, विकास की योजनायें, उनके दिल से निकलती है। श्री मोदी में व्यक्ति उसकी समस्याओं और सार्मथ्य को पहचानने की अद्भुत क्षमता और द्रव्यदृष्टि है। उन्होंने गरीबों, आवासहीनों, महिला सशक्तिकरण, उनके आर्थिक स्वावलम्बन के लिये केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री रूस्तम और मुंशीलाल की ओर ईशारा करते हुये राज्यपाल पटेल ने कहा कि इन पूर्व मंत्रियों ने सारा जीवन क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा में लगा दिया। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति अच्छे जनप्रतिनिधियों से होती है, तभी उनका राजनैतिक जीवन सार्थक माना जाता है। उन्होंने जिला पंचायत की अध्यक्ष आरती गुर्जर के द्वारा उद्बोधन में जिला पंचायत की गतिविधियों और जिले के सामान्य परिचय देने तथा स्व-सहायता समूह की महिला इन्द्रा देवी द्वारा स्व-सहायता समूहों से उनके जीवन में आये बदलाव की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story