मुरैना: ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now

मुरैना, 23 सितम्बर (हि.स.)। देवगढ़ की पुलिया पर सोमवार की शाम को तेज रफ्तार रेत के खाली ट्रैक्टर ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायल के सिर में गंभीर चोट थी। देवगढ़ थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक देवगढ़ गांव निवासी जगदीश पुत्र चंदन सिंह उम्र 55 साल शाम के समय पैदल ही देवगढ़ की पुलिया के पास से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में कुछ ट्रैक्टर वहां से गुजरे। ट्रैक्टर रेत ढोने वाले बताए जा रहे हैं, जो खाली थे। ट्रैक्टर ने जगदीश को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। जगदीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story