मुरैनाः देर सुबह तक सडक़ों पर छाये रहे घने कोहरे से विजुविल्टी रही 50 मीटर तक
- न्यूनतम तापमान बढ़ा आधा डिग्री, अलाव के सहारे सर्दी से बचने का किया प्रयास
मुरैना, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सर्दी का सितम और तेज हो गया है। शनिवार देर रात से आरंभ हुआ कोहरा रविवार को सुबह होते-होते अत्यधिक घना हो गया। सड़कों पर दृश्यता विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई थी। इसका असर रेल व सडक़ मार्ग पर दिखाई दे रहा था। उत्तर भारत से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली अतिविशिष्ट रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस सहित जहां सभी रेल गाडिय़ां देरी से चल रही हैं। शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 45 मिनट की देरी से चल रही थी। वहीं दक्षिण भारत से दिल्ली जाने वाली भी सभी गाडिय़ां 1 से 2 घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही हैं। सडक़ों पर यात्री वाहन धीमी गति से अपना सफर तय कर रहे हैं।
कोहरे के चलते आम जनजीवन रविवार को देर सुबह आरंभ हुआ। मजदूर, ठेले वाला, रिक्शा चालक, अखवार हाकर्स को आम दिन की अपेक्षा काम व मजदूरी नहीं मिल पा रही है। दोपहिया वाहनों से यात्रा कर रहे लोग रुक-रुक कर अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिससे उनका शरीर काम करने की स्थिति में हो जाए। मुरैना शहर तथा आगरा मुंबई हाईवे पर सुबह 9:00 बजे तक विजुविलटी 50 मीटर की होने से सभी वाहन चालक लाईट जलाकर चल रहे थे। विगत आठ दिवस से न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट के कारण 11 डिग्री से 7 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, लेकिन आसमान पर छाए घने बादल के कारण दो दिवस में डेढ़ डिग्री बढकर आज सुबह 8:30 डिग्री तक न्यूनतम तापमान हो गया है।
इसी तरह उच्चतम तापमान भी 25 डिग्री से 22 डिग्री तक पहुंचा। यह भी 23 डिग्री तक पहुंच गया है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र मुरैना के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ संदीप सिंह तोमर ने बताया कि आगामी तीन दिवस में न्यूनतम तापमान जहां 10 डिग्री तक वहीं उच्चतम तापमान एक बार फिर 25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इसके बावजूद भी मुरैना वासियों को सर्दी से कोई राहत मिल पाएगी इसकी संभावना बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने आमजन, पशुपालक व किसानों से अपील की है कि सर्दी से बचाव के उपाय अवश्य करते रहें। रवि की फसल सहित सब्जी की फसलों में हल्की सिंचाई करते रहें। बुजुर्ग व बच्चे सर्दी के समय पूर्ण कपड़े पहनकर विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले।
सर्दी के कारण सुबह 5:00 बजे से ही सब्जी बेचने निकलने वाले राजू प्रजापति ने कहा कि वह निकला तो सही समय था, लेकिन उसकी सब्जी आम दिनों की अपेक्षा नहीं बिक पा रही है, क्योंकि लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। इसी तरह मजदूरी के लिए निकले टमटम चालक रिक्शा चालक व मिल मजदूर भी सर्दी से ठिठुरते दिखाई दिये थे। टमटम व रिक्शा चालकों को सवारियां नहीं मिलने से मजदूरी का संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्वालियर मुरैना के बीच यात्रियों को आवागमन कर रहे बस चालक अनंतपाल सिंह जादौन ने कहा कि कोहरे के कारण बस बहुत धीमी गति से चल रही है। लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है क्योंकि सुरक्षा के लिए यही सबसे बेहतर उपाय है। वहीं सवारियां भी बहुत कम मिल रही हैं। कोहरे के कारण सर्दी तेज हो गई । देर सुबह तक आसमान पर घना कोहरा छाया रहा। सुबह के 2 घंटे में भी विजिबिलिटी अधिक नहीं बढी, जब कि देर सुबह तक कोहरे की विजिबिलिटी 100 मी. ही हो पाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।