मुरैना: नशेड़ी पुत्र ने बेसबॉल के डण्डे से की पिता की हत्या

मुरैना: नशेड़ी पुत्र ने बेसबॉल के डण्डे से की पिता की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: नशेड़ी पुत्र ने बेसबॉल के डण्डे से की पिता की हत्या


मुरैना: नशेड़ी पुत्र ने बेसबॉल के डण्डे से की पिता की हत्या


- बचाने आई मां पर भी किया हमला

मुरैना, 16 मई (हि.स.)। नशे की लत किसी इंसान को कितना हैवान बना देता है, उसका ताजा उदाहरण गुरुवार को मुरैना में उस समय देखने को मिला जब एक नशेड़ी पुत्र ने अपने पिता की बेसबॉल के डण्डे से पीट पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बचाने आई मां पर भी नशेड़ी पुत्र ने डण्डे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हत्या की वजह पिता द्वारा अपने पुत्र को नशे के लिए पैसे नहीं देना था। उधर घटना कारित करने के बाद हत्यारे पुत्र को मुहल्ले वालों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मुरैना शहर स्थित दत्तपुरा इलाके के अर्गल वाली गली में घटित हुई।

मातावसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव में एक युवक द्वारा अपने माता-पिता की हत्या को अभी 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऐसी ही एक और घटना मुरैना शहर में घटित हो गई। मुरैना शहर के दत्तपुरा मुहल्ला स्थित पूर्व सांसद अशोक अर्गल के घर के पास बाबा वाली गली में निवास करने वाले सुधांशु कदम उम्र 24 साल ने गुरूवार को मामूली बात पर अपने पिता रवि प्रताप कदम उम्र 55 साल पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया। सुधांशु अपने पिता पर तब तक डण्डे बरसाता रहा जब तक उनके प्राण पखेरू नहीं उड़ गए। उधर जब सुधांश अपने पिता को डण्डे मार रहा था उसी दौरान उसकी मां शकुंतला वहां आ गई। जब उन्होंने अपने पति पर पुत्र द्वारा हमला करते हुए देखा तो वह बीच बचाव करने लगी, लेकिन सुधांशु ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया। जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रवि कदम के शव को पीएम हाउस के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी था उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां से वापस आने के बाद पिता की हत्या कर दी और मां को घायल कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story