मुरैना: जिलाधीश ने किया समर्थन मूल्य की खरीदी का निरीक्षण

मुरैना: जिलाधीश ने किया समर्थन मूल्य की खरीदी का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: जिलाधीश ने किया समर्थन मूल्य की खरीदी का निरीक्षण


मुरैना, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले में सरसों एवं गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें जिलाधीश अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को जौरा मार्केटिंग सोसायटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक किसान की सरसों खरीदी जा रही थी। जिलाधीश श्री अस्थाना ने किसान से स्लॉट बुक करने के संबंध में पूछताछ की और स्लॉट बुक करने के उपरांत कितने समय बाद नंबर आता है इसकी भी जानकारी ली। इसके बाद जिलाधीश ने की जा रही तुलाई का अवलोकन किया, उन्होंने अपनी उपस्थिति में सरसों के एक बोरे का वजन कराकर परीक्षण भी किया।

जिलाधीश ने कहा कि सोसायटी पर पर्याप्त मात्रा में बारदाना है, ठंडे पेयजल का प्रबंध है एवं अधिक मात्रा में स्लॉट बुक होने से ट्रॉलियां खड़े होने में असुविधा न हो, यह भी निर्देश मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक को दिये। उन्होंने सरसों खरीदी की नमी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम जौरा प्रदीप तोमर, एसडीओपी जौरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story