मुरैना: संदिग्ध परिस्थितियों में शमशान में लटका मिला युवक का शव, थाने पर भी किया पथराव

मुरैना: संदिग्ध परिस्थितियों में शमशान में लटका मिला युवक का शव, थाने पर भी किया पथराव
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: संदिग्ध परिस्थितियों में शमशान में लटका मिला युवक का शव, थाने पर भी किया पथराव


मुरैना, 31 दिसम्बर (हि.स.)। सबलगढ़ कस्बा स्थित शमशान घाट में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय विधायक श्रीमती सरला रावत भी पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान भीड़ ने थाने पर भी पथराव किया। जिसके चलते पुलिस ने लाठिया भांजी । उधर मृतक की पत्नी व पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है।

सबलगढ़ के शमशान में रविवार को कस्बा स्थित वार्ड क्रमांक 2 सिद्धपुरा निवासी कमल सिंह रावत पुत्र परीक्षत रावत उम्र 42 साल का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। इस बात की खबर जब कमल के परिजनों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी शमशान में आ गई जहां से शव को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कमल सिंह के परिजनों ने थाने के सामने एमएस रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक श्रीमती सरला रावत वहां पहुंच र्गइं लेकिन उन्हें देखकर मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने विधायक की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान भीड़ ने थाने की ओर भी पथराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

दरअसल मृतक की पत्नी व पुत्र सबलगढ़ के रहने वाले सपन सिंह जादौन पुत्र बसंत सिंह जादौन नामक व्यक्ति व उसके साथियों पर कमल रावत की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि सपन सिंह जादौन अपने तीन अन्य साथियों के साथ शनिवार की शाम कमल को अपने साथ ले गया था और उसने ही हत्या कर शव फंदे पर टांगा है। बताया जाता है कि कमल सिंह रावत व सपन सिंह जादौन के बीच सबलगढ़ में स्थित एक प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा था। यह प्लॉट सरकारी जमीन पर था। जिसे लेकर कमल व सपन मे ंकाफी समय से विवाद था। हालांकि इस प्लॉट पर कब्जा कमल रावत का था। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व शुक्रवार को इस विवाद को लेकर विधायक श्रीमती सरला रावत के निवास पर पंचायत भी हुई थी जिसमें प्लॉट का मालिकाना हक सपन सिंह जादौन को देना तय हुआ था, इतना ही नहीं पंचायत में पचास रूपये के स्टांप पर लिखापढ़ी भी हो गई थी। उधर फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story