मप्र विस चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर में दिखाया दम
मुरैना, 26 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने गुरुवार को विशाल रैली निकालकर अपना दम दिखाया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन जमा किया। तत्पश्चात नगर के प्रमुख मार्ग पर रैली निकालकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के साथ सैकड़ो समर्थकों एवं कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह से ही पुराना बस स्टैंड पर एकत्रित होने लगे और दोपहर 12 बजे तक सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा हाथों में पार्टी का झंडा लिए, सिर पर पगड़ी लगाकर विशाल रैली शहर में निकाली। यहां रैली शहर के प्रमुख मार्गो से जनसंपर्क करती हुई निकली। शहर में अब चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकडने लगा है तथा कांग्रेस भाजपा एवं बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं।
रैली में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी अनिल भारद्वाज, महापौर शारदा सोलंकी, सभापति राधा रमन दंडोतिया, जिला कांग्रेस ग्रामीण संगठन मंत्री सुभाष सिकरवार, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह डंगस, जिला कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष विनोद शर्मा हांसई, शहर कांग्रेस प्रवक्ता हरीश पाठक, पवन शर्मा, लोकेन्द्र यादव, विक्रमराज मुदगल, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नजमा बेगम, श्रीमती संजू शर्मा, शशि सक्सेना, अब्दुल रज्जाक पटेल, गजेन्द्र मावई, रमेश अर्गल, कुलदीप यादव, कार्यालय मंत्री रामू टुंडेलकर, करनपाल सिकरवार, प्रमोद परमार, अवनीश कटारे मौजूद रहे।
भीड़ के चलते पुराना बस स्टैंड पर लगा रहा जाम: गुरुवार की दोपहर कांग्रेस की रैली के लिए एकत्रित हो रहे प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थक, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ तथा वाहनों की सडक पर पार्किंग के चलते पुराना बस स्टैंड पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही और यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।