मुरैना: 37 बसों पर हुई चालानी कार्यवाही, एक बस जब्त
मुरैना, 03 जनवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग, यातायात पुलिस ने बुधवार को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार, ट्रैफिक सूबेदार गजेंद्र सिंह परिहार, रोहित यादव, टीएसआई शंकर पचोरी, प्रशांत सहित चेकपोस्ट अमले ने जिले में संचालित यात्री बसों, स्कूल बसों की सघन जांच की। जिसमें प्रमुखत धौलपुर मार्ग, बागचीनी, जौरा में पर चैकिंग प्वाइंट लगाया गया। मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच में यात्री बसों के परमिट,फिटनेस,बीमा, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स चेक किए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में जांच कर कार्यवाही की गई। दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक चली कार्यवाही के दौरान 1 बस धौलपुर मार्ग पर बिना दस्तावेज जब्त कर ट्रेफिक थाने रखवाई गई। एक बस चालक का लापरवाही पूर्वक बस संचालन करने पर लायसेंस सस्पेंड किया गया। वही 37 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही 9 ट्रकों पर चालान किए गए। कार्यवाही में 57 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा /नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।