मुरैना: सड़क पर खड़े डंपर में घुसी कार, पांच लोग गंभीर
मुरैना, 11 मई (हि.स.)। आगरा स्थित रिश्तेदारी से लौटकर कार द्वारा अपने घर राजगढ़ ब्यावरा जा रहे एक यादव परिवार की कार बानमौर कस्बे में पुलिस थाने के सामने शनिवार की प्रात: 5 बजे हाईवे रोड पर खड़े एक डंपर से टकरा गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों में से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बानमोर पुलिस द्वारा नूराबाद अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुरैना अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 04 जेड ए 5951 से राजगढ़ ब्यावरा निवासी बैजनाथ पुत्र अखिलेश यादव उम्र 35 वर्ष तथा अर्चना पत्नी विक्रम यादव उम्र 40 वर्ष एवं हेमराज पुत्र किशन लाल यादव उम्र 45 वर्ष आगरा रिश्तेदारी से लौटकर अपने घर राजगढ़ ब्यावरा जा रहे थे कि बानमौर पुलिस थाने के सामने रोड पर खड़े एक डंपर से कार टकरा गई। जिससे तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए, कार में पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना जैसे ही पेट्रोलिंग गस्त मोबाइल गाड़ी को मिली तो मोबाइल गाड़ी के ड्राइवर शिव शंकर भदौरिया द्वारा उन्हे तत्काल 108 एंबुलेंस के द्वारा नूराबाद अस्पताल भेज दिया गया । जहां से उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुरैना अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।