मुरैना: बसों की हो भौतिक जांच, मापदण्डों का हो पालन: चौहान
मुरैना, 31 दिसम्बर (हि.स.)। गुना में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग तो फिलहाल सक्रिय नजर आ ही रहा है साथ ही पुलिस भी एक्टिव मोड में है। हालांकि यह बात अलग है कि कुछ दिन बाद फिर सब वैसा ही चलने लगेगा जैसा पहले चलता आया है। रविवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बसों की भौतिक जॉच कर फिटनिस के मापदण्डों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनों में स्कूल बसों की विशेष जाँच की जाये, सवारियों के परिवहन होने पर चालानी कार्यवाही की जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि परिवहन व्यवस्था को सुदृण बनाये जाने के लिए यात्री बस, डंफर, स्कूल बस तथा अन्य व्यवसायिक व माल वाहनों की लगातार सघन चैकिंग की जाए। स्कूल बस की बच्चों की सुविधा देखते हुये चैंकिंग की जाये। राजस्व, परिवहन विभाग, पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के लिए सम्मिलित टीम बनाई जाये, जिसमे संबंधित तहसीलदार, परिवहन विभाग के कर्मचारी तथा थाना प्रभारी अपने क्षेत्रान्तर्गत बस, डंपर, स्कूल बसों की चैकिंग करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चैकिग के दौरान वीडियोंग्राफी आवश्यक रूप से कराई जाये। रात्रि मे चलित ट्रकों व डंपरों पर रेडियम टैप की भी कार्यवाही की जाये। उन्होंने हाईवे पर रेडियम, संकेतक, सुरक्षा उपाय जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिये।
उधर परिवहन विभाग की कार्यवाही आज भी चालू रही। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने कहा कि परिवहन विभाग के मापदण्ड़ों के अनुरूप ही वाहन का संचालन करें। यह बात उन्होंने चेकिंग पॉइंटपर बसों की सघन जांच के दौरान कही। इस अवसर पर ट्रैफिक सूबेदार गजेंद्र सिंह परिहार, रोहित यादव, टीएसआई शंकर पचोरी, आरक्षक जितेंद्र तोमर, प्रशांत सहित चेकपोस्ट अमला मौजूद था।
वाहन चैकिंग के दौरान प्रमुखत:जौरा रोड़, हाईवे पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच में यात्री बसों के परमिट,फिटनेस,बीमा, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स चेक किए। मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में जांच कर कार्यवाही की गई। 2 यात्री बस ओवरलोड पाए जाने पर जब्त कर पुलिस लाइन में रखवाई गई। यात्री बसों की फिटनेस की जांच में 3 बस मापदंडों के अनुरूप नहीं पाई गई, इनकी मौके पर ही फिटनेस निरस्त की गई। 3.30 घंटे चली कार्यवाही के दौरान कुल 2 बस ओवरलोडिंग में जब्त की गई। 03 बस की फिटनेस निरस्त की गई तथा 31 यात्री बस पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 60 हजार 800 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 2 बसों के ओवरलोड पाए जाने पर स्थाई परमिट निरस्त करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा। इसके साथ ही मौके पर निकलने वाले भारी वाहनों की जांच कर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वाहनों में बैठे हुए यात्रियों से चर्चा कर ड्राइवर, कंडक्टर द्वारा लिए गए किराए की जानकारी ली, साथ ही वाहन से होने वाली समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।